खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए मोबाईल फूड लैब रवाना
तीनों जनपदों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रांे के बाजारों में खाद्य पदार्थों के संबंध में जागरूकता फैलाई जायेगी
सहारनपुर। मण्डलायुक्त लोकेश एम0 द्वारा विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर जनमानस को खाद्य में होने वाली मिलावट से जागरूक करने के लिए मोबाईल फूड लैब को मण्डल के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने खाद्य पदार्थ कारोबारियों एवं आम जन मानस का आवाहन किया कि बिना किसी डर और संकोच के अपने खाद्य पदार्थांे को निःशुल्क जांच कराएं जिससे मिलावटी पदार्थों का पता लग सके और स्वास्थ्य को होने वाली हानियों से बचा जा सके। ताकि शुद्ध खाद्य पदार्थों की पहचान की जा सके एवं जनमानस में मिलावटी खाद्य पदार्थों से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। इस मोबाईल फूड लैब से मण्डल के तीनों जनपदों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रांे के बाजारों में खाद्य पदार्थों के संबंध में जागरूकता फैलाई जायेगी तथा खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोका जाएगा। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन डीपी सिंह, अपर आयुक्त श्री सुरेन्द्र राम, सहायक खाद्य आयुक्त श्री सन्दीप चौरसिया, श्री रणधीर सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री ज्ञानपाल सिंह सहित समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।