दो दिन की पुलिस हिरासत में कालीचरण महाराज, छत्तीसगढ़ पुलिस ने खजुराहो से किया था गिरफ्तार
रायपुर की एक अदालत ने कालीचरण महाराज को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। कालीचरण महाराज पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप है। इससे पहले गुरुवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायपुर की अदालत में कालीचरण महाराज को पेश किया था।
बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के खजुराहो में दबिश देकर गिरफ्तारी को अंजाम दिया था। कालीचरण के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद रायपुर पुलिस के तीन दल उनकी तलाश में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और दिल्ली में डेरा डाले हुए थे।
रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कालीचरण उर्फ अभिजीत धनंजय सराग मध्य प्रदेश में खजुराहो शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास एक किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस दल ने गुप्त सूचना के आधार पर तड़के वहां दबिश दी और कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया।