उत्तराखंड समाचार

जनपद में चलेगा हर घर तिरंगा अभियान

शिकायतों का निस्तारण आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी।

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण के संबंध में विकासभवन सभागार में पूर्वान्ह 11ः30 बजे मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जनपद में चल रही सभी विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी। इसके अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, निराश्रित गोवंश को संरक्षित करना, मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, पेंशन योजनाएं, गन्ना मूल्य भुगतान, शिकायतों का निस्तारण आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी। उन्होने निर्देश दिए कि विभागों द्वारा किये गये कार्यों को समय पर पोर्टल पर अपलोड किया जाए जिससे जनपद की प्रदेश स्तर पर रैंकिंग को उच्च श्रेणी प्रदान हो सके। श्री अखिलेश सिंह ने निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण के लिए सभी विभाग अपनी तैयारियां समय से कर लें तथा वृक्षों की सुरक्षा के लिए समुचित उपाय किये जाएं। किसी भी सरकारी कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का प्रयोग न किया जाए। उन्होने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी तीन वर्ष से कार्य कर रहे पटल कर्मचारियों का पटल परिवर्तन करना सुनिश्चित करें। सभी संबंधित कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर रात्रि निवास सुनिश्चित करें। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करते हुए सभी मूलभूत सुविधाओं का होना सुनिश्चित करें। विद्यालयों को मॉडल स्कूल की तर्ज पर बनाया जाए। उन्होने कहा कि कार्यालयों के साथ ही जनपद में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर बनाए जाएं तथा पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाएं। उन्होने कहा कि जनपद में 15 अगस्त से 01 सप्ताह पहले हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यालयों, चौराहों, अधिष्ठान, कॉमर्शियल भवनों में तिरंगा लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नहरों में टेल तक पानी की पंहुच सुनिश्चित की जाए। उन्होने निर्देश दिए कि किसी भी सरकारी कार्यालय पर विद्युत बिल बकाया न रहे साथ ही विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता को बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के साथ ही जवाब-तलब के निर्देश दिए। उन्होने पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि रात्रि अपने तैनाती स्थल पर ही रहना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी पात्रों के राशन कार्ड बनवाए जाएं तथा उन्हे आयुष्मान योजना तथा अन्य योजनाओं से भी जोडा जाए। उन्होने निर्देश दिए कि सभी सामुदायिक शौचालयों को पूर्णतया उपयोग में लाना सुनिश्चित करें तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सामुदायिक शौचालयों में ताला न लगा हो। उन्होने कहा कि पेंशन से संबंधित कोई भी पत्रावली अकारण लम्बित न रहे। उन्होने कहा कि पंचायत भवनों के निर्माण में तेजी लाते हुए शीघ्रता से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिए कि जनपद में स्थापित निराश्रित गोआश्रय स्थलों में समय रहते भूसे और चारे की व्यवस्था कर ली जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों को योजना का लाभ दिलाने में लापरवाही न की जाए। जनपद में चिन्हित कुपोषित बच्चों के परिवार को दुधारू गोवंश दिया जाए। किसी निर्माण कार्य की गुणवत्ता का सत्यापन चरणबद्ध तरीके से किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, परियोजना निदेशक श्री देवेन्द्र प्रताप, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री अमित कुमार तथा अन्य संबंधित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button