ट्रेन की टक्कर से हरिद्वार के युवक की मौत
ऋषिकेश की इमरजेंसी में लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
रायवाला थाना क्षेत्र के गोडविन होटल के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की टक्कर से हरिद्वार का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। चीता पुलिस ने एक निजी वाहन की मदद से घायल व्यक्ति को एसपीएस राजकीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को हरिपुरकलां स्थित गोडविन होटल के पास एक व्यक्ति के ट्रेन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली। चीता पुलिस को तत्काल मौके पर भेजा गया। पुलिसकर्मी आनन फानन में एक निजी वाहन की मदद से घायल को एसपीएस राजकीय अस्पताल ऋषिकेश की इमरजेंसी में लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उनकी पहचान महेश शाह (50) पुत्र भगवान शाह निवासी वार्ड नंबर 05, नजदीक लक्ष्मी विहार कॉलोनी, बहादराबाद, जिला हरिद्वार के रूप में हुई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।