विभिन्न विभागों ने एकजुट होकर जागरुकता अभियान चलाया
कार्यक्रम के आयोजक विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग से आये प्रतिनिधियों द्वारा भी आवश्यक जानकारी साझा की गयी।
रुद्रप्रयाग। दूरस्थ इंटर कॉलेज काण्डा में विभिन्न विभागों ने एकजुट होकर जागरुकता अभियान चलाया गया। पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग के स्तर से साइबर अपराध, महिला अपराध व नशे के दुष्प्रभावों तथा यातायात नियमों के प्रति की गयी जागरुकता।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की केंद्र पोषित योजना “बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ” के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज काण्डा में एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला एवं बालिकाओं के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम अवसर पर जनपद पुलिस के स्तर से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, नशे के दुष्प्रभावों, महिला एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराध, नये कानूनी प्रावधानों, यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गयी।
इस कार्यक्रम के आयोजक विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग से आये प्रतिनिधियों द्वारा भी आवश्यक जानकारी साझा की गयी। पुलिस विभाग के स्तर से निरीक्षक राकेश कुमार एवं अपर उपनिरीक्षक शशिधर प्रसाद थपलियाल ने जागरुकता लैक्चर दिये। वहीं वन स्टॉप सेंटर केन्द्र प्रशासक रंजना गैरोला व अन्य विषय विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को आवश्यक जानकारी दी गयी।