मसूरी के धनोल्टी में पार्किंग के दौरान खाई में गिरी स्कॉर्पियो, 2 की मौत,तीन घायल
बाबा साहेब का अपमान देश नहीं सहेगा, गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दें : काला
देहरादून। लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहन कुमार काला ने को कहा कि देश संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का अपमान सहन नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि गृह मत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
काला ने कहा की ‘‘बाबासाहेब संविधान निर्माता हैं, देश को दिशा देने वाले महापुरुष हैं। उनका अपमान, उनके निर्मित संविधान का अपमान देश इस अपमान को नहीं सहेगा।
काला ने कहा की अगर आज अमित शाह देश के गृहमंत्री है तो वो भी बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के संविधान की बदौलत ही है , ‘‘काला ने कहा की अंबेडकर जी का नाम लेने से अधिकार मिलते हैं। आंबेडकर जी का नाम लेना मानवीय गरिमा का प्रतीक है। अंबेडकर जी का नाम करोड़ों दलितों-वंचितों गरीबों के आत्मसम्मान का प्रतीक है।’’
बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा