उत्तर प्रदेश समाचारएंटरटेनमेंट

विद्यालय में महंदी प्रतियोगिता आयोजित

बालिकाओं को पंद्रह अक्टूबर को शनिवार को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया।

फरीदाबाद, 12 अक्टूबर। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में आज महंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेडक्रास प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि आज विद्यालय में बालिकाओं की महंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय समय पर विद्यालय में आयोजित की जाती हैं जिससे के रचनात्मक बच्चों विकास के साथ उनमें छिपी प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ाने का अवसर दिया जाता है। मनचंदा ने कहा कि हमें इकोफ्रैण्डली बनना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्णतया बहिष्कार करना चाहिए। इस प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं की बालिकाओं ने बहुत ही आकर्षक, मनभावन एवम सुंदर डिजाइन वाली अपने कलात्मक दृष्टिकोण के साथ अध्यापिकाओं के हाथों पर सुंदर मेहंदी लगाई। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि बालिकाओं की महंदी लगाने की कला एवं कौशल विकास की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। विद्यालय की आज के कार्यक्रम की कॉर्डिनेटर वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रज्ञा मित्तल और प्राध्यापिका शीतू डूडेजा ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन भी किया। नेहा, पूजा, रागिनी, ऋतु यादव, कृतिका, काजल, अंजली शर्मा, पूजा, दीपिका, नीतू, आरती, प्रिया, प्रीति, अंजली, नीतू, पल्लवी राज, पूनम, शबाना, गुलबशा और निक्की तथा अन्य छात्राओं ने इस में प्रतिभागिता की। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा और निर्णायक मंडल ने कहा कि प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करना अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी विजेता हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्राओं का अभिनंदन किया तथा विजेता बालिकाओं को पंद्रह अक्टूबर को शनिवार को प्रार्थना सभा में सम्मानित किए जाने की घोषणा करते हुए सहयोगी स्टाफ सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button