कानून व्यवस्था को बिगाडने वालों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए
मण्डलायुक्त ने मौके पर ही लगभग 10 शिकायतकर्ताओं से फोन पर शिकायत के निस्तारण के बारे में जाना।
सहारनपुर, 07 जनवरी । सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील नकुड में राजस्व विभाग की 12, पूर्ति विभाग की 15, विद्युत विभाग की 05, विकास विभाग की 05, चकबन्दी की 01 तथा पुलिस विभाग की 05 कुल 43 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह ने तहसील नकुड में शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं से फीड बैक लिया जाए और जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट न हो तब तक शिकायत को निस्तारित न माना जाए। मण्डलायुक्त ने मौके पर ही लगभग 10 शिकायतकर्ताओं से फोन पर शिकायत के निस्तारण के बारे में जाना। उन्होने लेखपाल के बस्ते एवं तहसील दिवस रजिस्टर भी चैक किया। उन्होने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, इसलिये समाधान दिवस में आये प्रकरणों का संवेदनशीलता व समयबद्धता से त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होने गंभीर प्रकृति की शिकायतों को तहसील दिवस के अवसर पर ही टीम गठित कर शीघ्रतम निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि जन समस्याओं को व्यक्तिगत स्तर से भावनात्मक रूप से जुडकर समस्या का बेहतर समाधान करना सुनिश्चित करें। पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि थानों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लें और कानून व्यवस्था को बिगाडने वालों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नकुड सुश्री राम्या आर0, तहसीलदार नकुड श्री राधेश्याम तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।