नकली दवा के मामले में तीसरे दिन भी छापे
मामले में सोमवार को पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
भगवानपुर: भगवानपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एसटीएफ की ओर से नकली दवा के मामले में की गई कार्रवाई के बाद एक आरोपित की तलाश में भगवानपुर थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव में छापामार कार्रवाई की है। वहीं नकली दवा के लिए बाक्स बनाने वाले की भी पुलिस तलाश कर रही है।
रविवार को भगवानपुर, लक्सर में देहरादून से आई एसटीएफ की टीम ने छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में नकली दवा पकड़ी थी। इस मामले में सोमवार को पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मंगलवार को भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव में एक आरोपित की तलाश में दबिश दी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। वहीं सिसौना में उस गोदाम पर भी छापेमारी की गई है जहां से दवा के बाक्स इस फैक्ट्री में जाते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि कोरियर संचालक की भी तलाश की जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर शासन भी सख्त हो गया है। स्वास्थ्य सचिव राधिका झा, ड्रग कंटोलर ताजवर सिंह ने भी इस मामले में निर्देश दिए हैं कि इस मामले सभी आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाकर सख्त कार्रवाई की जाए। ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि मंगलवार को दवा के छह सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। साथ ही बड़े पैमाने पर अभियान भी शुरू कर दिया गया है। यदि कोई व्यक्ति नकली या नशे की दवा बेचते हुए मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।