नगर परिक्रमा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु
परिक्रमा में शामिल होने के लिए 25 हजार से अधिक संगत पहुंची है।
देहरादून। श्री झंडे जी के आरोहण के बाद आज मंगलवार को महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में श्री दरबार साहिब परिसर से नगर परिक्रमा शुरू हुई। परिक्रमा में शामिल होने के लिए 25 हजार से अधिक संगत पहुंची है। श्री झंडेजी मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। संगतों ने श्री झंडा साहिब पर मत्था टेका और मन्नतें मांगी। संगतों ने श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। वहीं, श्री झंडे जी मेले में दूर-दराज से आई संगतों ने जमकर खरीदारी की। वहीं, कुछ संगतें लौटनी भी शुरू हो गई हैं। मेला व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि श्री झंडे जी के आरोहण के तीसरे दिन निकलने वाली नगर परिक्रमा के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश से संगतें श्री दरबार साहिब पहुंचती हैं। नगर परिक्रमा सहारनपुर चौक, कांवली रोड होते हुए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल पहुंची। यहां संगत को चने, मुरमुरे और गुड़ का प्रसाद वितरित किया गया। यहां से तिलक रोड, टैगोर-विला, घंटाघर व यहां से पलटन बाजार होते हुए लक्खीबाग पुलिस चौकी से रीठा मंडी, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बांबे बाग पहुंची। यहां संगत को गन्ने का प्रसाद बांटा गया। इसके बाद ब्रह्मलीन श्रीमहंत साहिबान के समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद नगर परिक्रमा सहारनपुर चौक होते हुए दोपहर 12 बजे श्री दरबार साहिब में संपन्न हुई।