ऊर्जा निगम के एसडीओ की गाड़ी को घेरा, तोड़फोड़
गाड़ी पर हमला करते हुए तोड़फोड़ की गई। साथ ही मीटर छीनकर वापस ले गए।
मंगलौर: बिजली चोरी की शिकायत पर एक उपभोक्ता का मीटर उतारकर ला रहे ऊर्जा निगम के एसडीओ की गाड़ी को कुछ युवकों ने घेर लिया। गाड़ी पर हमला करते हुए तोड़फोड़ की गई। साथ ही मीटर छीनकर वापस ले गए। वहीं ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के कर्मचारियों पर घर में घुसकर एक युवती से अभद्रता करने का आरोप लगाया है। दोनों ही पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है।
इस समय बकाया बिल एवं बिजली चोरी को लेकर ऊर्जा निगम की ओर से अभियान संचालित किया जा रहा है। शिविर लगाए जा रहे हैं। शनिवार को निगम की ओर से तांशीपुर गांव में एक शिविर का आयोजन किया गया था। यहां पर हिमालयन बिजलीघर पर तैनात एसडीओ अरशद अली मौजूद थे। उन्हें जानकारी मिली कि आसफनगर गांव में एक उपभोक्ता का कनेक्शन कटा होने के बावजूद वह चोरी से बिजली का उपयोग कर रहा है। इस पर एसडीओ निगम के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने उपभोक्ता का मीटर उतारकर गाड़ी में रख लिया और जाने लगे। तभी 15-20 युवकों ने पीछा करते हुए एसडीओ की गाड़ी को घेर लिया और हमला बोल दिया। गाड़ी पर पथराव किया गया। जिस पर गाड़ी पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस बीच एक युवक ने मीटर को छीन लिया। इसके बाद हमलावर यहां से भाग निकले। कर्मचारियों ने इस बात की सूचना पुलिस एवं ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दी। इसके बाद कर्मचारी मंगलौर कोतवाली में पहुंच गए और पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी। बड़ी संख्या में यहां पर कर्मचारी भी जमा हो गए। वहीं दूसरी ओर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामीण द्वारा बिजली का बिल जमा किया जा चुका है। इसके बावजूद गलत तरीके से उसका बिजली का कनेक्शन काटा गया है। जमा बिल की रसीद उनके पास मौजूद है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऊर्जा निगम के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण के घर पर पहुंचकर घर में मौजूद एक युवती के साथ गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द कहे गए। अभद्र व्यवहार किया गया। उन्होंने भी तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर आई है तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।