बिजली बिलों को ठीक करें, फिर काटे कनेक्शन
क्लब के पदाधिकारियों का कहना है कि निगम की ओर से किसानों के बिल ठीक नहीं किए जा रहे हैं।
झबरेड़ा: ऊर्जा निगम की ओर से किसानों के बिजली कनेक्शन काटे जाने पर भारतीय किसान क्लब ने नाराजगी जताई है। क्लब के पदाधिकारियों का कहना है कि निगम की ओर से किसानों के बिल ठीक नहीं किए जा रहे हैं। पहले बिलों को ठीक किया जाए। साथ ही सिचाई के लिए किसानों को सस्ती दर पर बिजली दी जाए।
साबतवाली गांव में किसान क्लब की मासिक बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह ने कहा कि किसान की हालत बेहद खराब है। इकबालपुर चीनी मिल ने किसानों का पेराई सत्र 2017 और 2018 का पूरा भुगतान नहीं किया है। इस साल भी चीनी मिल का भुगतान बेहद धीमी गति से चल रहा है। ऐसे में किसान कैसे बिजली का बिल जमा करें। उन्होंने कहा कि बिजली मीटर की रीडिग नहीं ली जाती है। किसानों को ऐसे ही बिल भेज दिए जाते हैं। कई किसानों के पास तो लाखों रुपये का बिल भेज दिया है। निगम को चाहिए वह किसानों के पहले बिजली के बिल दुरुस्त करें। इसके बाद बकाया बिल वसूल करें। किसानों के कनेक्शन काटे जाने से उनकी गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सस्ती बिजली किए जाने की मांग को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा। बिजली बिल कम होने से किसानों को काफी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर राजपाल सिंह नरेंद्र सिंह प्रदीप कुमार घनश्याम सुशील गौतम सीएस चोपड़ा यशवीर सिंह भोला सिंह मुनव्वर हसन सत्तार अहमद तथा कमल पाल ऋषभ शर्मा आदि मौजूद रहे।