उत्तराखंड समाचारधर्म
थानाध्यक्ष रायवाला ने ली बैठक
शोभायात्रा को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने की अपील
देहरादून, 08 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा वाल्मीकि जयंती के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराने व थाना क्षेत्रअंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये सभी थाना प्रभारियों को दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में आज थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा 09 अक्टूबर को मनाई जाने वाली वाल्मीकि जयंती के अवसर पर थाना क्षेत्रांतर्गत निवासरत वाल्मीकि समुदाय के अध्यक्षों, व जयंती के अवसर पर निकली जाने वाली शोभायात्रा के संचालकों की एक मीटिंग ली गई व सभी से शोभायात्रा को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने की अपील की गई। मीटिंग में उपस्थित समुदाय के सभी सदस्यों द्वारा वाल्मिकी जयंती के अवसर पर शांतिपूर्ण ढंग से शोभायात्रा निकले जाने व पूर्ण रूप से पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिलाया गया है।