होम स्टे में हुई चोरी की घटना का खुलासा
होम स्टे में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
देहरादून 23 मार्च। होम स्टे में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने एलईडी टीवी के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक सिंह रावत निवासी होमस्टे भानियावाला दुर्गा चौक डोईवाला देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर प्राथना पत्र दिया कि एक व्यक्ति द्वारा उनके होम स्टे मे 17 अक्टूबर को 04 कमरे किराये पर लिये गये तथा रात्रि मे उक्त व्यक्ति द्वारा 04 एलईडी टीवी चोरी कर लिये गये। प्राथना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध सख्या–328/23 धारा- 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण के लिये एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर सपेरा बस्ती भानियावाला डोईवाला से अभियुक्त मौ. दिलशाद शाह पुत्र महमूद निवासी गांव पुहाना सालियर जिला हरिद्वार, उम्र 34 वर्ष को चोरी से सम्बन्धित 02 एलईडी टीवी के साथ गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। पुलिस का कहना हैं की अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो घटना को अंजाम देने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था तथा पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। डोईवाला पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये लगातार प्रयासरत थी, पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी व तलाश हेतु उच्च-स्तरीय सुरागरसी-पतारसी व निजि सूचना तन्त्र को सक्रिय करते हुए अथक प्रयासो के फलस्वरूप अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया।