रायवाला पुलिस ने किया घरो में तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित
“आइए मिलकर फहराएं हर घर तिरंगा”
देहरादून। रायवाला पुलिस ने स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर *“आइए मिलकर फहराएं हर घर तिरंगा” अभियान की सफलता के लिये किये जा रहे हैं शतप्रतिशत प्रयास।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा देश की आजादी 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर चलाये जा रहे अभियान हर घर तिरंगा के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्तराखंड राज्य में “आइए मिलकर फहराएं हर घर तिरंगा” को सफल बनाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के अनुपालन मे थाना रायवाला पुलिस ने रायवाला क्षेत्रांतर्गत फ्लेक्सी, गोष्ठियों के माध्यम से जनता को नशे के विरूद्ध जागरूक करते हुए व वर्तमान मे आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे 03 दिनों तक अपने अपने घरो में तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा सपेरा बस्ती हरिपुरकला मे ग्राम प्रधान मनोज जखमोला के साथ मिलकर स्थानीय निवासियों को नशे के विरूद्ध जागरूक करते हुए व वर्तमान मे आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे 03 दिनों तक अपने अपने घरो में तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।