भव्यरूप से आयोजित होगा मसूरी विंटरलाईन कार्निवल 2022
कार्निवाल में स्थानीय कलाकारों के साथ ही बालीवुड के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
देहरादून, 14 दिसम्बर। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा मसूरी विंटरलाईन कार्निवल 2022 को भव्यरूप से आयोजित करने तथा संगीत, एवं सास्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही खेल गतिविधियों के अंतर्गत कबड्डी, कैरम तथा हाफ मैराथन का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्निवाल में स्थानीय कलाकारों के साथ ही बालीवुड के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय उत्पादों के स्टाॅल के साथ पारम्परिक परिधान एवं पकवान आदि के स्टाॅल लगाये जाए। निर्देश के अनुपालन में सचिव, मसूरी विंटर कार्निवाल एवं उप जिलाधिकारी मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी, रेखीय विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजन की तैयारी में जुट गये हैं। उन्होंने फेस्टिवल प्रेमी के आवागमन हेतु सड़क को सुगम बनाने के कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी किया। साथी श्री नेगी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि 27 दिसंबर 2022 को 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन का आयोजन किताब घर मसूरी से किया जाएगा। इसमें विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि प्रदान की जाएगी। 27, 28, 29 दिसंबर 2022 को कबड्डी प्रतियोगिता, 28 व 29 दिसंबर 2022 को कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इसमें विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि प्रदान की जाएगी। खेल प्रतियोगिताओं के प्रभारी श्रीमती सवाली गुरुंग, जिला खेल अधिकारी देहरादून तथा सह प्रभारी सूरत सिंह रावत अध्यक्ष मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन हैं। उन्होंने इच्छुक प्रतिभागी सूरत सिंह रावत अध्यक्ष स्पोर्ट्स एसोसिएशन के दूरभाष नंबर 9719740274 पर संपर्क कर नामांकन कर सकते हैं।