पुलिस अधीक्षक यातायात ने किया जोगीवाला चौक का स्थलीय निरीक्षण
जिसमे कुल 43 अतिक्रमण कारियों के चालान किए गए तथा फुटपाथ पर रखा सामान नगर निगम द्वारा जब्त किया।
देहरादून। जोगीवाला चौक की यातायात अव्यवस्था के संबंध में आमजन द्वारा प्राप्त शिकायतों के समाधान के लिये अक्षय कोंडे पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा जोगीवाला चौक का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें यातायात के प्रभाव पर पढ़ रहे दबाव तथा उसके समाधान के संबंध में चौकी प्रभारी जोगीवाला तथा चौक पर तैनात यातायात कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के निर्देशन में सीपीयू प्रभारी निरीक्षक नरेश भोरियाल द्वारा अपनी टीम तथा थाना पुलिस एवं नगर निगम के साथ मिलकर आज अतिक्रमण के विरुद्ध प्रथम चरण में धर्मपुर मंडी, आराघर, अग्रवाल बेकरी, तथा द्वितीय चरण में दर्शन लाल चौक, लैंसडौन चोक , ओरिएंट, कनक, सर्वे चौक क्षेत्र में अभियान चलाया गया। जिसमे कुल 43 अतिक्रमण कारियों के चालान किए गए तथा फुटपाथ पर रखा सामान नगर निगम द्वारा जब्त किया।