पुलिस अभिरक्षा से भागे आरोपित का 30 घंटे बाद भी सुराग नहीं
पुलिस की नजर अब मंगलौर क्षेत्र के एक गांव और आरोपित के रिश्तेदारों पर टिकी है।
रुड़की: पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपित को भागे हुए 30 घंटे से अधिक समय बीत गया है, लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया है। लक्सर और रुड़की पुलिस के अलावा अन्य थानों की टीमें आरोपित की तलाश में लगी है। वहीं पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की नजर अब मंगलौर क्षेत्र के एक गांव और आरोपित के रिश्तेदारों पर टिकी है। फरार आरोपित के मंगलौर क्षेत्र के एक गांव के पास आखिरी बार देखे जाने की बात भी सामने आई थी।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर रायघटी निवासी सिकंदर के खिलाफ चोरी का एक मुकदमा चल रहा था। मामले में वह जमानत पर आने के बाद फरार चल रहा था। कोर्ट से उसके वारंट जारी हुए थे। लक्सर कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात उसे गिरफ्तार कर मंगलौर कोर्ट भेजा था। नगला इमरती गांव के पास वर्षा आने पर चालक ने मिनी बस को अंडरपास के निकट रोक लिया था। इसी दौरान आरोपित बस से कूदकर फरार हो गया था। मामले में कांस्टेबल यशपाल की तहरीर पर रुड़की कोतवाली पुलिस ने सिकंदर पर पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का मुकदमा दर्ज किया है। सीओ रुड़की विवेक कुमार ने बताया कि आरोपित की तलाश लगातार जारी है।आरोपित के फरार होने के बाद सूचना प्रसारित करने में देरी की गई। इसके कारण आरोपित को दूर तक भागने के लिए काफी समय मिल गया। वहीं अधिकांश पुलिस बल की कांवड़ यात्रा में ड्यूटी थी। सही समय पर सूचना प्रसारित होती तो आसपास तैनात पुलिस बल आरोपित की घेराबंदी कर सकता था। उधर, पुलिस को यह भी आशंका है कि आरोपित कांवड़ यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर कहीं दूर निकल सकता है।