तहसीलदार कार्यालय से चालक और दो पीआरडी जवानों को हटाया
युवा कल्याण अधिकारी समेत अन्य की विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।
भगवानपुर: महिला पीआरडी जवान के घर के बाहर नशे की हालत में जाने और तहसीलदार की सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग करने के मामले में एसडीएम ने गाड़ी के चालक और दो पीआरडी जवानों को कार्यालय से हटा दिया है। वहीं, युवा कल्याण अधिकारी समेत अन्य की विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।
भगवानपुर कस्बा निवासी एक महिला पीआरडी जवान तहसीलदार भगवानपुर के कार्यालय में तैनात है। 16 जुलाई को वह अपने घर में अकेली थीं। इसी दौरान ब्लाक कमांडर ने फोन पर धमकाते हुए उसे कुछ व्यक्तियों का खाना बनाने को कहा था। इसके बाद सभी लोग देर रात तहसीलदार की गाड़ी लेकर महिला पीआरडी जवान के घर के बाहर आए और जमकर हंगामा किया। आरोप है कि सभी लोग नशे में थे। इस मामले में महिला पीआरडी जवान ने भगवानपुर थाना पुलिस को तहरीर दी थी। इस मामले का संज्ञान लेते हुए अब एसडीएम वैभव गुप्ता ने तहसीलदार की गाड़ी के चालक आदेश और पीआरडी जवान विनय व शुभम को कार्यालय से हटा दिया है। साथ ही, इस मामले में ब्लाक के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी और ब्लाक कमांडर के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। वहीं, भगवानपुर थाने में दी गई तहरीर के मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।