किसानों और मजदूरों ने अग्निपथ योजना का किया विरोध
एसडीएम के माध्यम से किसानों ने राज्यपाल को अग्निपथ योजना को रद्द करने का ज्ञापन भेजा
रुद्रपुर। अग्निपथ योजना के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा और श्रमिकों ने कलक्ट्रेट गेट के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कलक्ट्रेट परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे किसानों और मजदूरों को पुलिस बल ने गेट पर रोक दिया। एसडीएम के माध्यम से किसानों ने राज्यपाल को अग्निपथ योजना को रद्द करने का ज्ञापन भेजा।शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से अग्निपथ विरोध दिवस मनाया गया। किसानों और श्रमिकों ने कलक्ट्रेट गेट के बाहर प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। किसानों और मजदूरों ने कलक्ट्रेट परिसर में घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिस फोर्स ने उन्हें रोक दिया। एसडीएम प्रत्यूष सिंह के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजने के बाद कलक्ट्रेट गेट के बाहर ही किसानों ने सभा की।संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि थल सेना और वायु सेना में जो पक्की भर्ती की प्रक्रिया थी, उसे भी रद्द कर दिया गया है। अग्निपथ योजना में अस्थायी कर्मचारियों को कोई रैंक भी नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो सरकार अब तक 15 से 18 साल सेवा करने वाले अधिकांश पूर्व सैनिकों के लिए भी पुनर्वास की संतोषजनक व्यवस्था नहीं कर पाई है, वह भला अग्निवीरों के रोजगार की क्या व्यवस्था करेगी।उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से खेती पर कंपनी राज स्थापित किया जा रहा है। देश की संपत्तियां निजी कंपनियों को बेची जा रही हैं। इस दौरान पर कर्म सिंह पड्डा, दलजीत सिंह, विक्रम सिंह गौराया, सुखविंदर सिंह बठला, हरप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह, प्रेम सिंह सहोता, जगजीत सिंह आदि थे।