चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त को क्लेमेंटाउन पुलिस ने पूर्व में चोरी की अन्य घटना में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
देहरादून, 19 अगस्त। दून पुलिस ने डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुये चोरी की घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी बरामद कर ली हैं। घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त को क्लेमेंटाउन पुलिस ने पूर्व में चोरी की अन्य घटना में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 28 जून को राकेश कुमार मौर्य पुत्र राजकुमार मौर्य निवासी बाजावाला डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया की 28 जून को समय 11.00 बजे से 19.00 बजे के मध्य उनके घर से अज्ञात चोरो द्वारा अलमारी मे रखे आभूषण व नगदी चोरी कर ली गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर मुकदमा अपराध सख्या 205/24 धारा 380 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक करते हुए घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों से मुखबिर की सूचना पर 18 अगस्त को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त इरशाद उर्फ माडा पुत्र कासिम निवासी मुस्लिम बस्ती रेलवे स्टेशन के सामने डोईवाला देहरादून उम्र 30 वर्ष को दूधली रोड, डोईवाला से चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई ज्वेलरी आदि बरामद की गई। उक्त चोरी की घटना में मुख्य अभियुक्त वसीम उर्फ भीगी पुत्र सुलेमान निवासी मुस्लिम बस्ती रेलवे स्टेशन के पास डोईवाला देहरादून द्वारा अपने साथी इरशाद के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना प्रकाश में आया तथा अभियुक्त वसीम उर्फ भीगी को 17 अगस्त को थाना क्लेमनटाउन मे पंजीकृत चोरी की घटना से सम्बन्धित मुकदमा अपराध सख्या 104/2024 धारा 305 (ए) भारतीय न्याय संहिता एवं मुकदमा अपराध सख्या 83/24 धारा 379/411 भादवि मे गिरफ्तार कर क्लेमनटाउन पुलिस द्वारा जेल भेजा जा चुका है, विवेचना में अभियुक्त वसीम उर्फ भीगी का इस मुकदमे मे पीसीआर लिए जाने हेतु कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक बिजेन्द्र सिहं कुमाई, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र नेगी, कांस्टेबल हंसराज, कांस्टेबल धर्मेन्द्र शामिल थे।