जागरूकता फैलाने के लिए एनएसएस इकाइयों ने किया योग
तीनों कॉलेजों के एनएसएस अनंतिम अधिकारी भी मौजूद थे।
देहरादून। आज डीएवी पीजी कॉलेज, डीबीएस कॉलेज और एसजीआरआर कॉलेज की एनएसएस इकाइयों ने 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जागरूकता फैलाने के लिए सुबह 7 बजे एक साथ 45 मिनट तक योग किया। अदिति त्रिपाठी, आस्था, ज्योति, शिवानी मौर्य, गायत्री, सलोनी) ने तीन इकाइयों से विभिन्न आसन किए। तीनों कॉलेजों के एनएसएस अनंतिम अधिकारी भी मौजूद थे। आज की योग गतिविधि की प्रशिक्षक डीएवी पीजी कॉलेज की आयशा बिजलवां थी। गतिविधि का समापन गायत्री मंत्र के साथ किया गया।कार्यक्रम का निर्देशन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. डीएवी (पीजी) कॉलेज, डॉ पूनम शर्मा पीओ डीएवी (पीजी) कॉलेज, प्रो सविता चौनियाल पीओ डीवी कॉलेज, डॉ विद्युत बोस पीओ डीबीएस कॉलेज, डॉ शिवानी पटनायक, डॉ अनुराधा सिह पीओ डीबीएस कॉलेज, डॉ राज बहादुर, डॉ श्यामवीर सिंह पीओ एसजीआरआर कॉलेज, डॉ अनुपमा पीओ एसजीआरआर कॉलेज, प्रो. विनई आनंद बौराई प्रिंसिपल एसजीआरआर, प्रो बीआर जैन ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय समन्वय प्रो आरएस नेगी व जिला समन्वयक रवि ने सभी स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं दी तथा नागरिकों को योग अभ्यास व योग जागरूकता के प्रति कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि प्रो आरएस नेगी जिन्होंने योग और समग्र विकास पर अपने विचार व्यक्त किए, डॉ बिद्युत बोस ने योग और राष्ट्रीय एकता पर बात की और अंत में डॉ राज बहादुर ने योग और ध्वनि स्वास्थ्य पर अपने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद प्रस्ताव डॉ राज बहादुर द्वारा दिया गया और सभी स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं दी। योगा दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना ने डॉ रुपाली बेहल के नेतृत्व में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन करा जिस के प्रथम विजेता शिवानी थपलियाल दृत्य हिमानी डांगी, त्रितया स्थान पर खुशी सिंह और निरंजन कौर और रितिका नेगी को संतावना पुरस्कार मिला। इसमें दीपक शर्मा और अंशिका पोखरियाल ने आयोजक की भूमिका निभाई। एन.एस.एस एवं मन्त्राणा वाद-विवाद समिति ने सह-सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन मोड में संचालित की गयी। प्रतियोगिता का शुभारंभ काॅलेज के प्राचार्य डॉ. के.आर.जैंन ने किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रोग्राम ऑफिसर और मंत्रणा वाद-विवाद समिति की संस्थापिका डॉ. ओनिमा शर्मा ने प्रतिभागियों को योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में मंच का संचालन धीरज साना ने किया तथा तकनीकी कार्यों की देख-रेख दीपक, अन्शिका तथा शालिनी के द्वारा की गयी। प्रतियोगिता में कुल 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। तथा निर्णायकों की भूमिका द्वि-स्तरीय पीठ डॉ. देवना जिन्दल एवं डॉ.मृदुला शर्मा ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मीनाक्षी रावत द्वितीय स्थान पर सचिन चौहान एवं तृतीय स्थान पर शिवानी बिष्ट रहें।