उत्तराखंड समाचार
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के शिविर में 44 आवेदन प्राप्त
नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र के 07 तथा यूडीआईडी योजना के 10 आवेदन प्राप्त हुए।
सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह के आदेश के क्रम में विकासखण्ड सरसावा के सभागार में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की योजनाओं (यूडीआईडी, दिव्यांग पेंशन, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण, शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना आदि) के शिविर का आयोजन किया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी पारिशा मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के 27, नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र के 07 तथा यूडीआईडी योजना के 10 आवेदन प्राप्त हुए।