चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी की धमाकेदार जीत, 55025 वोटों से मिली विजय
चम्पावत विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने रच दिया इतिहास
देहरादून। चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी की धमाकेदार जीत हुई है। कुल मतों में से सीएम धामी को 93 फीसदी वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी की जमानत तक जब्त हो गई हैं। उपचुनाव में सपा और निर्दलीय प्रत्याशी की भी जमानत जब्त हो गई है। सीएम धामी को छोड़ कोई भी प्रत्याशी 4 हजार का आंकड़ा तक नहीं छू पाया है। सीएम धामी को पोस्टल बैलेट सहित कुल 58, 258 (57,268+990) वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी गहतोड़ी को पोस्टल बैलेट सहित (3147+86) 3233 वोटों से संतुष्ट होना पड़ा। धामी ने 55,025 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 409 और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को महज 399 वोट मिले। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की जीत का रिकॉर्ड तोड़ा है। 2012 में सितारंगज में हुए उपचुनाव में इससे पहले बहुगुणा ने प्रकाश पंत को 39,954 वोटों से हराया था। चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी ने सभी प्रत्याशियों को हराते हुए 55 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। विधानसभा चुनाव 2020 में सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद्र कापड़ी ने करीब छह हजार वोटों से मात दी थी। चंपावत विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार भाजपा के टिकट पर विधायक बने कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिए सीट खाली की थी। निर्मला गहतोड़ी ने कांग्रेस संगठन को जमकर कोसा है। चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी से करारी हार के बाद निर्मला गहतोड़ी ने कहा कि कांग्रेस संगठन की ओर से उन्हें कोई भी स्पोर्ट नहीं मिला। संगठन का कोई भी कद्दवार नेता उनके प्रचार को चंपावत नहीं पहुंचा।