ट्रैक्टर से गिरने के कारण बालक की मौत
पुलिस का कहना हैं की तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायगी।
देहरादून, 22 अगस्त। ट्रैक्टर से गिर जाने के कारण एक बालक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक बालक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में सुभारती हॉस्पिटल के माध्यम से थाना प्रेमनगर पुलिस को एक डेथ मेमो प्राप्त हुआ, जिसमे एक बालक उम्र 3 वर्ष की वाहन दुर्घटना में मृत्यु होने की सूचना दी गई। उक्त डेथ मेमो की जांच के लिये थाना प्रेमनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो जानकारी मिली कि 03 वर्षीय बालक दीपक पुत्र गिरीश हाल निवासी पार मोहल्ला झाझरा अपने पड़ोसी के ट्रैक्टर पर बैठ कर जा रहा था तथा अपना बैलेंस खोने पर ट्रैक्टर से गिर जाने के कारण बालक को गंभीर चोट आई, जिस पर बालक के परिजनों द्वारा उसे तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा उक्त बालक को मृत घोषित कर दिया गया। थाना प्रेमनगर पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस का कहना हैं की तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायगी।