एक माह बाद दिखीं पंचाचूली की बर्फ से लदीं चोटियां, पर्यटकों में छाया उत्साह
बारिश के बाद क्षेत्र में छायी धुंध छट गई है
पिथौरागढ़: सीमांत तहसील मुनस्यारी में भारी बारिश और हिमपात के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है। एक माह के लंबे अंतराल के बाद धुंध में घिरी पंचाचूली के दीदार लोगों को हुए। धुंध छटने से मुनस्यारी पहुंचे पर्यटक गदगद हैं।सीमांत तहसील मुनस्यारी में बीती रात्रि जमकर बारिश हुई। बारिश के साथ ही क्षेत्र की ऊंची चोटी हंसालिग, राजरंभा, पंचाचूली, आलमगिरी में हिमपात हुआ है। बारिश के बाद क्षेत्र में छायी धुंध छट गई है। जिससे लोगों को खासी राहत मिली है।क्षेत्र के लोगों को पिछले एक माह से खूबसूरत पर्वत श्रंखला पंचाचूली के दर्शन नहीं हो पा रहे थे। जंगलों की आग और तापमान में बढ़ोत्तरी से धुंध छाए रहने से हिमालय की पर्वती श्रृंखला नहीं दिखाई दे रही थी। इससे यहां आए पर्यटक खासे मायूस थे।बारिश और मौसम के बाद अब मौसम खुशगवार हो गया है। जंगलों की आग भी नियंत्रण में आ गई है। तापमान में भी कमी आने से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत मिली है। तापमान बढ़ने से सूख रहे जल स्रोतों के फिर से रिचार्ज होने की उम्मीद है। कृषि वैज्ञानिक का कहना है कि बारिश से सब्जियों की ग्रोथ तेज होगी।