शासकीय अधिवक्ता माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी पैरवी करें : जिलाधिकारी
टॉप 10 अपराधियों को चिन्हित करते हुए कडी से कडी सजा दिलवाने का प्रयास किया जाए।
सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अभियोजन अधिकारियों एवं शासकीय अधिवक्ताओं को निर्देश दिए कि खनन एवं भूमाफियाओं के मामलों में प्रभावी ढंग से पैरवी करते हुए सजा दिलाने का प्रयास करें। उन्होने कहा कि टॉप 10 अपराधियों को चिन्हित करते हुए कडी से कडी सजा दिलवाने का प्रयास किया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि महिला उत्पीडन से संबंधित वादों में बेहतर पैरवी करें। संगीन धाराओं के अपराधों और महिलाओं के प्रति अपराधों में गवाही निर्धारित दिन में ही पूरा कराएं। अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वादों के निस्तारण मंे तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरूद्ध मुकदमों में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संगीन धाराओं में लम्बित मुकदमों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराए। उन्होंने कहा कि समय से गवाह पेश करने के साथ ही पैरवी में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासकीय अधिवक्ता अपने-अपने दायित्वों का पूरी तरह निर्वहन करें। सभी के प्रयास होने चाहिए कि अपराधी जेल में ही रहें। उन्होंने कहा कि संगीन धाराओं में किसी भी अपराधी की जिला स्तर पर जमानत न होने पाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ0 अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी श्री राजेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री अशोक त्रिपाठी सहित सभी सहायक शासकीय अधिवक्ता व अभियोजन अधिकारी मौजूद थे।