चेन स्नेचिंग में बावरिया गैंग का सहयोग करने वाले दो गिरफ्तार
एक आरोपी सोनू गैंग के सदस्यों को लेकर हरिद्वार ऑटो से आया था।
देहरादून। छह चेन स्नेचिंग में बावरिया गैंग का सहयोग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने गैंग को पनाह दी थी। एक आरोपी सोनू गैंग के सदस्यों को लेकर हरिद्वार ऑटो से आया था। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी ने बताया कि सोनू यादव पुत्र नन्दलाल निवासी सोनियाविहार चांद पट्टी थाना सोनिया विहार दिल्ली और गुलशन पुत्र सुभाष निवासी विरालियन थाना झिंझाना यूपी हाल निवासी घोडे वाली गली छतरपुर थाना मैहरोली दिल्ली को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दून में चेन स्नेचिंग की घटनाएं करने वाले आरोपी जुगनू पुत्र बाबूराम निवासी चोरखाला सहसपुर देहरादून मूल निवासी अहमदगढ थाना तथा झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश, सोनू पुत्र बुद्धराम निवासी अहमदगढ़ शामली उत्तर प्रदेश, कान्हा उर्फ कन्हैया और बिल्लू निवासीगण झिंझाना को नामजद कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया है। मालूम हो कि आरोपियों ने 28 अप्रैल को डोईवाला, रायपुर, कैंट, पटेलनगर, प्रेमनगर और सेलाकुई में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था।