उत्तराखंड समाचारधर्म

नीलकंठ मार्ग पर पलटा ट्रक, ढाई घंटे लगा जाम

लक्ष्मणझूला क्षेत्र के फूलचट्टी और रत्तापानी के बीच एक ट्रक तकनीकी खराबी के चलते अचानक रुक गया।

ऋषिकेश। नीलकंठ मोटर मार्ग पर फूलचट्टी और रत्तापानी के बीच घास से लदा ट्रक अचानक पलट गया। सड़क पर खड़ी एक कार और मैक्स ट्रक की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि उस समय उनमें सवारियां नहीं थी। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक रास्ता बंद रहा। ऐसे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिथ्याणी जा रहे कई वीआईपी को गरुड़चट्टी से वापस लौटना पड़ा।

लक्ष्मणझूला क्षेत्र के फूलचट्टी और रत्तापानी के बीच एक ट्रक तकनीकी खराबी के चलते अचानक रुक गया। ट्रक में घास लदी हुई थी। इस दौरान कोतवाली के अधिकांश अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी बिथ्याणी वीआईपी कार्यक्रम में लगी थी। जैसे ही लक्ष्मणझूला निरीक्षक को ट्रक के खराब होने की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर क्रेन को भेज दिया, लेकिन इससे पहले ही अचानक ट्रक पलट गया। ट्रक के नीचे एक कार और मैक्स दब गईं। गनीमत रही कि तब तक सवारियां वाहनों से बाहर निकल चुकी थीं। मार्ग अवरुद्ध होने के चलते पुलिस ने वाहनों को गरुड़चट्टी चेकपोस्ट पर ही रोकना शुरू कर दिया।ऋषिकेश और देहरादून के कई वीआईपी बिथ्याणी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम जा रहे थे। सभी को चेकपोस्ट से वापस लौटना पड़ा। करीब ढाई घंटे बाद जब ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया गया तब यातायात सुचारु हुआ। लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि ट्रक के पलटने से कोई हादसा नहीं हुआ। करीब ढाई घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button