धरती के भगवान हैं चिकित्सक: ममता राकेश
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
भगवानपुर: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं लंढौरा स्वास्थ्य केंद्र में भी आयोजन हुए।
भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उन्होंने कहा कि चिकित्सक धरती का भगवान है। चिकित्सक के लिए सभी मरीज बराबर है। वह बिना भेदभाव मरीज का उपचार करता है। कोरोना के समय चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में बेहतर सुविधाएं हो। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर केंद्र प्रभारी डा. विक्रांत सिरोही, हेम सिंह सैनी, डा. नीरज, गोविद सिंह, हुक्म सिंह सैनी, बाल किशन, राजकुमार आदि मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अमित डाबरा ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित खानपान एवं व्यायाम जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल, वायु और ध्वनी प्रदूषण भी बीमारियों को न्योता दे रही है। इस सबके बीच शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संबोधित करते हुए केंद्र प्रभारी डॉ. अमित डाबरा ने कहा कि वातावरण का स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ता है। यदि वातारण प्रदूषण मुक्त है तो वहां रहने वालों का स्वास्थ्य अच्छा होगा। यदि वातावरण प्रदूषित है तो बीमारियां घेर लेंगी। कार्यक्रम में वार्ड सभासदों और ग्राम प्रधानों से कहा गया कि वह जल, वायु, ध्वनि प्रदूषण के बारे में जागरूक करे। इस दौरान डा. संतोष सिंह, डा. नासिर जमाल, डा. आशा भाटिया, स्टाफ नर्स दीपमाला, कविता, याकूब अली, मनोज नायक, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।