पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे की वृद्धि
24 व 31 मार्च को छोड़ कर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में उछाल लगातार जारी है।
नैनीताल: बीते 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल जारी है। शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की वद्धि दर्ज की गई। हल्द्वानी में पेट्रोल 100.17 और डीजल 93.79 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।शुक्रवार को पेट्रोल 99.39 और डीजल 92.99 प्रति लीटर बिका। बीते दस दिनों में नौ दिन तेल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। 21 मार्च को हल्द्वाानी में पेट्रोल 93.25 और डीजल 86.57 रुपए प्रति लीटर बिका था। 24 व 31 मार्च को छोड़ कर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में उछाल लगातार जारी है। पिछले 12 दिनों में 10वीं बार 7.20 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा बिक रहा है। यहां पर इनके रेट देहरादून व दिल्ली से भी अधिक महंगे हैं। शनिवार को पिथौरागढ़ में पेट्रोल के दाम 102.89 रुपये व डीजल 96.23 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं 31 मार्च को 102.11 व डीजल 95.42 रुपये में बिका था। बुधवार को पेट्रोल 101.32 रुपये प्रति लीटर व डीजल 94.62 प्रति लीटर बिका। दरअसल, डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी से पहाड़ में ट्रांसपोर्टेशन लागत बढऩे लगी है। इसका असर खाद्यान्न, सब्जी समेत अन्य जरूरी वस्तुओं पर भी पड़ रहा है। पिथौरागढ़ में सब्जी पीलीभीत और हल्द्वानी मंडी से आती है। डीजल मूल्य बढऩे से ट्रकों का भाड़ा बढ़ गया है। जिससे सब्जी के मूल्यों में दुकानदारों ने भी बढ़ोतरी कर दी है।पिथौरागढ़ कुमाऊं का सबसे दुर्गम इलाका है। यह उच्च हिमालयी क्षेत्र में आता है। यहां पर मैदान से उत्पाद पहुंचने पर भाड़ा आदि जोड़कर सामान्य से कहीं अधिक पहुंच जाती है। व्यापारियों ने सरकार से इसमें रियायत देने की बात कही है। जिससे आम नागरिकों को महंगाई से कुछ राहत मिल सके।
5