समान नागरिक संहिता कानून लागू करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : सीएम धामी
साथ ही कामन सिविल कोड को राज्य में लागू करने की प्रतिबद्धता भी जताई
बनबसा (चम्पावत) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत जिले की जनता से विधान सभा चुनाव के दौरान किए गए वायदों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही कामन सिविल कोड को राज्य में लागू करने की प्रतिबद्धता भी जताई।शुक्रवार को बनबसा मिनी स्टेडियम में जनसभा में सीएम धामी ने कहा कि जनता केआशीर्वाद से भाजपा को लगातार दूसरी बार सत्ता मिली है। इस बार के चुनाव में जनता ने सारे मिथक तोड़ दिए हैं। भाजपा सरकार जनता की हर अपेक्षा पर खरा उतरेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता कानून को लागू करने की ओर बढ़ रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि मां पूर्णागिरी का उन पर बहुत बड़ा आशीर्वाद है। जो भरोसा जनमानस ने उन पर एवं भारतीय जनता पार्टी पर जताया है वह उस पर खरा उतरेंगे। मुख्यमंत्री ने टनकपुर से सितारगंज तक पूरी चार लाइन सड़क का सुदृढ़ीकरण करने का आश्वासन दिया।बताया की पर्वतमाला योजना के तहत राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों को रो-पवे सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने पर्यावरण मित्रों को एक दिन का मानदेय 500 रुपए दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा की नए बजट में उनका तीन सिलेंडर देने का वादा है उसे पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के मंत्र को साथ लेकर राज्य में समान नागरिकता कानून लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार इसे लेकर प्रतिबद्ध है। साथ ही खेल प्रेमियों की मांग पर सीएम ने बनबसा मिनी स्टेडियम में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए उसे खेल विभाग के सुपर्द करने की घोषणा की। मंच पर मौजूद विधायक कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री को चम्पावत सीट से उप चुनाव लडऩे का न्यौता दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने विधायक का आभार जताया। कहा कि इस बारे में जल्दी ही विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा। इससे पूर्व मंच पर पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं एवं एवं पगड़ी पहनाकर सीएम का जोरदार स्वागत किया। स्कूली बालिकाओं एवं कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया।