10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के लिए दिया धरना
आंदोलनकारियों ने घोषणा की कि वह 10 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए अपना समर्थन प्रदान करते हैं।
देहरादून। राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी से जुड़े राज्य निर्माण आंदोलनकारियों ने आज 10प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के लिए शहीद स्मृति स्थल पर धरना दिया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने घोषणा की कि वह 10 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास के घेराव के लिए अपना समर्थन प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी आंदोलनकारियों व सामाजिक संगठनों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें व आंदोलनकारियों की एकजुटता दिखाएं। इस मौके पर राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के अध्यक्ष नवनीत गुसाईं ने कहा की 10प्रतिशत क्षितिज आरक्षण आंदोलनकारियों का नैतिक अधिकार है, उस अधिकार से उन्हें वंचित ना किया जाए। अगर सरकार आंदोलनकारियों की मांगे नहीं मानती तो उसका इसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा। नवनीत गुसाईं ने कहा कि सरकार को चाहिए वह तत्काल प्रभाव से 10प्रतिशत आरक्षण दे, अगर नहीं देती तो आगामी चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। इस मौके पर नेताजी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डेंड्रियाल व आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार जगमोहन रावत, धर्मानंद भट्ट, बालेस बवानिया, विपुल लाखन आदि शामिल रहे।