देहरादून। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने अपने पति, सास सहित चार लोगों पर दहेज उत्पीडन, मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदेई पत्नी वीर सिंह निवासी कुंजा कुल्हाल थाना विकासनगर ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया कि शादि के बाद से ही पति वीर सिंह पुत्र भादू राम, सुमन पत्नी राजा, रजनी व कांता निवासीगण ग्राम कुंजा दहेज के लिए उसके साथ मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हैं। इस संबंध में उन्होंने महिला हेल्पलाइन की भी सहायता ली। लेकिन कोई भी समझौते को तैयार नहीं हुआ और दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया गया। कोतवाल रविंद्र शाह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी सहित कई आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।