ई-ऑफिस पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

रुद्रप्रयाग,18 जनवरी। जनपद रुद्रप्रयाग में आज ई-ऑफिस प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विभागों से आए कुल 65 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला के दौरान देहरादून से ऑनलाइन माध्यम से विषय विशेषज्ञों द्वारा ई-ऑफिस के मूलभूत प्रशिक्षण के अंतर्गत ई-फाइलिंग प्रणाली से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। विशेषज्ञों ने बताया कि ई-ऑफिस के माध्यम से शासकीय कार्यों में पारदर्शिता, त्वरित निर्णय प्रक्रिया और कार्यकुशलता में उल्लेखनीय सुधार संभव है। साथ ही प्रतिभागियों को ई-फाइल के निर्माण, संचलन, निस्तारण और रिकॉर्ड प्रबंधन की व्यावहारिक जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस व्यवस्था शासन की डिजिटल पहल का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे कागज रहित कार्य संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और प्रशासनिक कार्यों में गति आएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को अपने दैनिक कार्यों में प्रभावी रूप से लागू करने का आह्वान किया। कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों ने ई-ऑफिस प्रणाली को लेकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया तथा इसे कार्यस्थल पर सफलतापूर्वक लागू करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।




