लूट की घटना में गिरफ्तार 02 अभियुक्तों का पुलिस ने लिया पुलिस कस्टडी रिमाण्ड

देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में हुई लूट की घटना में गिरफ्तार 02 अभियुक्तों का पुलिस ने पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर मेरठ तथा बिहारीगढ में अलग-अलग स्थानों से घटना में चुराई गई 02 अंगूठियां बरामद की गई। गिरफ्तारी के उपरान्त अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा लूट में प्राप्त अंगूठियों को उक्त स्थानों पर छिपाने की जानकारी दी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 08 जनवरी को पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत मेहुंवाला में हुई लूट की घटना में थाना पटेलनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध सख्या-15/26 धारा 3(5), 309(3), 331(4) बीएनएस का दून पुलिस द्वारा अनावरण करते हुए घटना मे संलिप्त 05 अभियुक्तों राजकुमार उर्फ़ अनिल, इरफान, वासिफ, आसिफ उर्फ बबलू एवं बुशरान राणा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेजा गया था, जिनके कब्जे से उपरोक्त घटना में लूटे गये 91,950 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त अवैध देशी तमंचे एवं अवैध चाकू बरामद हुए थे। अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा उक्त घटना में उन्हें 01 लाख रुपये की नगदी तथा 02 सोने की अंगूठियां मिलने की जानकारी दी गई थी तथा घटना में लूटी गई अंगूठियों को उनके द्वारा अलग-अलग स्थानों पर छिपाने की बात बताई गई थी, जिस पर माननीय न्यायालय से उक्त अभियोग में अभियुक्त बुशरान पुत्र याकूब निवासी नई बस्ती खतौली एवं आसिफ उर्फ बबलू पुत्र स्वर्गीय बाबू निवासी शिव मंदिर रोड खतौली का 34 घंटे का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया गया। पुलिस कस्टडी रिमाण्ड के दौरान दोनो अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके द्वारा हापुड चुंगी मेरठ एवं बिहारीगढ़ के पास खंडहर में छिपाई गयी एक-एक सोने की अंगूठी को बरामद किया गया।




