उत्तराखंडउत्तराखंड समाचारखबर हटकर
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पिथौरागढ़ पुलिस की कड़ी चौकसी

पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने तथा अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम हेतु नियमित रूप से सघन चेकिंग एवं गश्त अभियान संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज एसओ अस्कोट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में, कोतवाली अस्कोट पुलिस टीम द्वारा एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से अस्कोट थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गश्त की गई। पिथौरागढ़ पुलिस जनपद में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर इसी प्रकार कड़ी एवं सतत चौकसी बनाए हुए है।




