अवैध चरस सहित तस्कर गिरफ्तार
अभियुक्त के विरुद्ध बसंत विहार थाने में अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया।
देहरादून। थाना बसंत विहार पुलिस अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं बिक्री अभियान के दृष्टिगत एक चरस तस्कर को 110.50 ग्राम अवैध चरस, इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा वर्तमान में अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत प्राप्त आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत विहार द्वारा प्राप्त आदेश निर्देशों से सभी को अवगत कर अभियान को सफल बनाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा स्टैंडर्ड बेकरी ट्रांसफार्मर के पास शास्त्री नगर खाला में निखिल शर्मा उर्फ टिल्लू पुत्र स्वर्गीय श्री राम ब्रिज शर्मा निवासी मकान नंबर 225 शास्त्री नगर खाला निकट मलिक चौक थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 22 वर्ष को 110.50 ग्राम अवैध चरस व इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध बसंत विहार थाने में अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया।