मोबाइल पर खेलने से चक्कर में खाते से उड़ गए 11 लाख
बच्चों में आनलाइन मोबाइल गेम एडिक्शन बढ़ता जा रहा है।
रुद्रपुर: बच्चों में आनलाइन मोबाइल गेम एडिक्शन बढ़ता जा रहा है। नए गेम्स डाउनलोड करने के चक्कर में माता-पिता की मेहनत की जमा-पूंजी एक झटके में उड़ा रहे हैं। कुछ इसी तरह के मामले इन दिनों ऊधम सिंह नगर में देखने में आ रहे हैं। फ्री फायर गेम्स डाउनलोड करने के एवज में कई लोग अपना हजारों रुपये गंवा चुके हैं। ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा में बच्चे के मोबाइल पर गेम खेलने से खाते से 11 लाख रुपये उड़ गए हैं।मोबाइल पर गेम्स खेलना बहुत भारी पड़ रहा है। बच्चों से लेकर युवा तक लूडो, पजल, कार रेस, कैरम बोर्ड, रमी, तीन पती के साथ फ्री फायर गेम्स खेल रहे हैं। गेम्स डाउनलोड करते समय आनलाइन पेमेंट के लिए कोडा पे गेम्स पेमेंट समेत कई साइट हैं। जिससे अज्ञानतावश इन एप पर क्लिक कर दे रहे हैं। जिससे लोगों के खाते से आनलाइन ट्रांजेक्शन हो रहा है। साइबर एक्सपर्ट की मानें तो जिले में इस तरह के कई मामले साइबर थाने तक पहुंचे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति के खाते से अलग अलग किश्तों में 17280 रुपये आनलाइन निकाल लिए गए।उसकी शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने बैंक स्टेटमेंट लेकर जांच शुरू कर संबंधित गेटवे एप से पत्राचार किया। पता चला कि उक्त धनराशि कोडा पे गेमिग एप में व्यय हुई है। जब शिकायत करने वाले से पूछताछ की गई तो उनके पुत्र के फ्री फायर गेम्स डाउनलोड किए जाने की पुष्टि हुई। जिससे उनके खाते से आनलाइन ट्रांजेक्शन हुआ था। इधर, एक बार फिर खटीमा में बच्चे के मोबाइल पर गेम खेलने से खाते से 11 लाख रुपये उड़ गए हैं।
3