उत्तराखंड समाचार
अफवाहों पर ध्यान न दें : चमोली पुलिस
भ्रामक खबरों को सोशल मीडिया में प्रचारित करने वालों के विरूद्ध होगी वैधानिक कार्यवाही
चमोली, 06 जुलाई। चमोली जनपद पुलिस के अनुसार वर्ष 2021 में रैणी में आयी आपदा की वीडियो को कतिपय लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वर्तमान परिदृश्य से जोड कर भ्रामक खबर के रूप में दिखाया जा रहा है, जो सत्य से एकदम परे है। चमोली जनपद पुलिस का कहना हैं की ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और ऐसी भ्रामक खबरों से सावधान रहें। इस सम्बन्ध मे पुलिस अधिकारियों ने कहा की ऐसी भ्रामक और असत्य खबरों को सोशल मीडिया में प्रचारित, प्रसारित करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।