शिव सेना ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, प्रदेश प्रमुख ने किया ध्वजारोहण
देहरादून 15 अगस्त। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहुत ही धूम धाम से शिव सेना मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। शिव सेना राज्य प्रमुख गौरव कुमार ने ध्वजारोहण किया। गौरव कुमार ने अपने संबोधन में देश के शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस महान पर्व पर समस्त आये हुए जनमानस को शिव सेना परिवार ने बधाई दी। छोटे छोटे स्कूली बच्चो द्वारा देशभक्ति के सुंदर गीत, मनमोहक नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतिया की। शिव सेना सचिव विकास मल्होत्रा ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान एवं फल वितरित किए गये। इस अवसर पर पंकज तायल, शिवम् गोयल, विकास मल्होत्रा, शामेंद्र मल्ल, रोहित बेदी , संजय अग्रवाल, अभिनव बेदी, वासु परविंदा, रवीश नेगी, अमित डिमरी , रोहित शाह, राज नेगी, जितेंद्र निर्वाल, किशन कमल, शिव कुमार वानिया, राम मिलन , मनोज सरीन, अरविंद शर्मा, किशन गोपाल, विशाल गोयल, कविता आहूजा, मोनिका ध्यानी, सविता शर्मा, निधि गुप्ता, गोकुल परविंदा , मोहित चौधरी आदि मौजूद रहे।