उत्तराखण्ड ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की : हरीश नारंग
उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ-साथ वीरभूमि भी : हरीश नारंग
देहरादून 15 अगस्त। सलाहकार सदस्य एफसीआई उत्तराखंड, प्रदेश महामंत्री उत्तरांचल पंजाबी महासभा उत्तराखंड, प्रदेश सह सयोजक पुस्तकालय एव दस्तावेज विभाग, भाजपा उत्तराखंड हरीश नारंग ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करते हुये कहा की उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ-साथ वीरभूमि भी है, हमें उन वीरों के बलिदान और शौर्य के सम्मान के लिए यह प्रण लेना है कि हम विकसित उत्तराखंड और विकसित भारत बनाने के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने भारत की आजादी की 100वीं वर्षगांठ 15 अगस्त 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। हरीश नारंग ने कहा की उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ एवं अग्रणी राज्य बनाने का धामी सरकार ने संकल्प लिया हुआ है। समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने के लिए सरकार के प्रयास निरन्तर जारी है। राज्य सरकार के प्रयासों से उत्तराखण्ड पर्यटन हब, ऐडवेंचर टूरिज्म हब, फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी तेजी से उभर रहा है। राज्य सरकार समावेशी विकास के मूलमंत्र के साथ प्रदेश के सभी क्षेत्रों के संतुलित एवं समान विकास के साथ कार्य कर रही है। हमारा प्रदेश आज देश में तेजी से विकास करने वाले राज्यों में से एक है। आर्थिक वृद्धि दर और विकास के कई सूचकांकों में सुधार कर उत्तराखण्ड ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। हरीश नारंग ने कहा कि 21वीं सदी का नया भारत संभावनाओं और सामर्थ्य से भरा हुआ है जो सतत विकास के पथ पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास करते हुए देश ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिष्ठा को बढ़ाया है।