पुलिस ने दुर्घटना में घायलो का मनोबल बढ़ाते हुए कराए श्री बद्री विशाल के दर्शन
उक्त सूचना पर थाना बद्रीनाथ से तुरन्त थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे।
चमोली, 15 मई। दुर्घटना में घायल परिजनों का मनोबल बढ़ाते हुए चमोली पुलिस द्वारा श्री बद्री विशाल जी के दर्शन कराए गए। घायल परिजनों द्वारा चमोली पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस अरविन्द ने थाना बद्रीनाथ पर दूरभाष के माध्यम से सूचना दी कि हनुमान चट्टी से बद्रीनाथ की तरफ लगभग 02 किमी. आगे शिव मन्दिर के पास एक वाहन कार पहाडी से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। उक्त सूचना पर थाना बद्रीनाथ से तुरन्त थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे। मौके पर जाकर देखा तो एक कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे फंसी हुई थी, जिसका एक टायर सड़क से बाहर निकला हुआ था, जिसमे एक ही परिवार के 04 लोग जो कि ग्रेटर नोयडा उत्तर प्रदेश के निवासी है सवार थे। जिनको शरीर पर हल्की फुल्की चोटें आई हुई थी, जिनको थाना पुलिस द्वारा वाहन से प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बद्रीनाथ भिजवाया गया व उनके वाहन को क्रेन (हाईड्रा) से खिंचवाकर सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रागंण मे खडा करवाया गया।
आज चमोली पुलिस द्वारा वाहन दुर्घटना मे घायल परिजनों को प्राथमिक उपचार के उपरांत भगवान श्री बद्रीनाथ मन्दिर मे दर्शन करवाकर उनके दुर्घटनाग्रस्त वाहन को टो चेन उपरांत सकुशल उनके गन्तव्य के लिये भिजवाया गया। जिस पर उपरोक्त यात्रियों द्वारा पुलिस द्वारा तुरन्त सहायता प्रदान करने व मन्दिर मे दर्शन कराने पर चमोली पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।