पुलिस अधीक्षक ने किया पांडुकेश्वर पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
यात्रियों से बात करते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछी व मंगलमय यात्रा की शुभ कामनाएं दी।
चमोली, 15 मई। पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा पांडुकेश्वर पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये।
आज पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार महोदय द्वारा श्री बद्रीनाथ धाम यात्रा मार्ग में पांडुकेश्वर के पास स्थित पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी गयी। वहां पर उनके द्वारा पंजीकरण रजिस्ट्रर को चैक कर सभी को यात्रियों व यात्रा वाहनों का प्रोपर तरीके से रिकॉर्ड मेन्टेन करने के सम्बंध में बताया गया तथा ड्यूटी पर नियुक्त सभी अधिकारी, कर्मगणों को ब्रीफ करते हुए बताया गया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से मृदु/सभ्य व्यवहार करते हुये उनकी हर सम्भव सहायता करें। यात्रियों से बात करते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछी व मंगलमय यात्रा की शुभ कामनाएं दी। सभी संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का पूर्ण ध्यान रखा जाए।