केवल भाजपा कर सकती हैं उत्तराखंड का विकास : योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए रोड शो
देहरादून/चंपावत। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 में खटीमा विधानसभा सीट में चुनावी प्रचार के लिए काश वह आ जाते तो चुनावी परिणाम कुछ और ही होते। उन्होंने लोगों का आभार जताया कि उन्होंने दो-तिहाई मतों से भाजपा की पुन: सरकार बनाई। योगी ने कहा कि भाजपा की उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सरकार बनने से मिथक भी टूटा है। चंपावत पहुंचे सीएम योगी आदित्यानाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। लाेगों से अपील करते हुए योगी ने कहा कि सीएम धामी जैसे युवा और कर्मठ नेता को विजयी बनाएं। योगी ने कहा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को मिलकर एक साथ विकास करना है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में पिछलं 21 सालों से लंबित मांगों का भी निपटारा कर दिया है। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ भ्रामक प्रचार करती है और विकास के कोसों दूर है। योगी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए भाजपा के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी भी जरूरी हैं। केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा पर बाेलते हुए योगी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास से ही संभव हो पाया है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। धार्मिक पर्यटन के साथ ही पर्यटन की अपार संभावनाओं काे देखते हुए पीएम मोदी के विजन में भाजपा सरकार ठोस रणनीति बनाकर विकास पर कार्य कर रही है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामान्यतः जनता सांसद, विधायक, प्रधान आदि जन-प्रतिनिधियों को चुनती है। लेकिन चम्पावत के लोग इस बार ‘मुख्यमंत्री’ का चुनाव करने जा रहे हैं। उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने विकास का एक मॉडल दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत उपचुनाव में चुनावी प्रचार को पहुंचे योगी ने कहा कि उत्तराखंड वासियों के सपने पूरे हों, इसलिए भाजपा जरूरी है, धामी जैसे युवा जरूरी हैं। ‘उत्तराखंड का विकास केवल भाजपा कर सकती है। भाजपा ने जो कहा है, किया है। जो कहेंगे, वह करेंगे’ योगी। योगी ने कहा कि धामी ने अपने अब तक के कार्यकाल में कुमाऊं सहित पूरे उत्तराखंड के समग्र विकास की नींव रखी है। अब चम्पावत के लोगों का एक-एक वोट इस नींव पर इमारत बनाने के काम आएगा। देवभूमि उत्तराखंड का जनपद चम्पावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है। योगी ने कहा कि चंपावत जिले को इतिहास पौराणिक है। कहा कि धामी भारी मतों से चुनाव जीतेंगे। योगी ने कहा कि उत्तराखंड विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि वह खटीमा में प्रचार करने को नहीं आए थे।