अग्निशमन यूनिट ने प्रदान किया छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण
छात्र-छात्राओं को प्रदान किया अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण
चमोली, 15 मई। अग्निशमन यूनिट गोपेश्वर द्वारा क्राइस्ट एकेडमी के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपेश्वर एलएफएम प्रदीप त्रिवेदी के नेतृत्व में फायर यूनिट गोपेश्वर की टीम द्वारा क्राइस्ट एकेडमी कोठियालसैण गोपेश्वर के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को अग्निशमन उपकरणों एवं अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गयी। सर्वप्रथम फायर कर्मचारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को घरेलू सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। तत्पश्चात फायर टीम द्वारा परिसर के खुले स्थान में कृत्रिम आग लगाकर फायर उपकरणों द्वारा आग बुझाने व उनके संचालन संबंधी प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया, साथ ही घरों में होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं तथा वर्तमान समय में वनाग्नि से सम्बन्धित घटनाओं की रोकथाम सम्बन्धी आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान क्राइस्ट एकेडमी कोठियालसैण के लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं 40 से अधिक अध्यापक एवं अन्य स्कूली स्टाफ मौजूद रहा।