उत्तराखंड समाचार
एसएसपी ने किया उप निरीक्षक हर्ष अरोरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित
पत्रकार से बदसलूकी करने वाला दारोगा हर्ष अरोड़ा तत्काल प्रभाव से निलंबित
देहरादून। परेड ग्राउंड में विजयदशमी पर्व के अवसर पर रावण दहन के आयोजित कार्यक्रम ड्यूटी का एक वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह को प्राप्त हुआ, जिसमें एक उप निरीक्षक द्वारा मीडिया कर्मी के साथ उचित व्यवहार ना करना पाया गया। उक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उक्त प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकार डालनवाला को सौंपी गई है व उक्त प्रकरण में एसओजी देहरादून में नियुक्त उप निरीक्षक हर्ष अरोड़ा को लाइन हाजिर किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा उप निरीक्षक हर्ष अरोरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया व प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी डालनवाला को 03 दिवस के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।