थाना बसंत विहार पुलिस ने की सीनियर सिटीजनों से मुलाकात
दून पुलिस पहुँची सीनियर सिटीजन्स के द्वार, मिलकर जानी उनकी समस्याएं
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजनों से नियमित रूप से उनके घर जाकर उनके स्वास्थ्य तथा समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनकी हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के क्रम में थाना बसंत विहार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रहने वाले सभी सीनियर सिटीजनों से मुलाकात की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा उनसे वार्ता कर उनकी समस्याओ के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनके निस्तारण के प्रयास किये गये। इस दौरान उपस्थित सभी बुजुर्ग व्यक्तियों को प्रभारियों, बीट कांस्टेबल व अन्य अधिकारियों के नंबर उपलब्ध कराते हुए किसी भी आकस्मिक स्थिति में उक्त नंबरो पर संपर्क करने हेतु अवगत कराया गया, साथ ही सभी बुजुर्गों को अपने घर मे किसी भी व्यक्ति को काम पर रखते समय उसका अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन कराने के संबंध में बताया गया।