उत्तराखंड समाचार

किराया बढ़ोतरी के खिलाफ दून मे माकपा ने किया प्रदर्शन

सचिव राजेंद्र पुरोहित ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर रही है,

देहरादून। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने परिवहन किराये में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया और जनविरोधी नीति के खिलाफ नारेबाजी करते हुये गांधी पार्क के पास सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियो की सभा को सम्बोधित करते हुये जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर रही है, दूसरी तरफ सार्वजनिक परिवहन में भारी किराया वृद्धि कर जनता पर दोहरी मार कर रही है। प्रदर्शनकारियो की सभा को सम्बोधित करते हुये इन्दु नौडियाल ने कहा कि सरकार आम जनता पर महंगाई का भार डाल रही है। जबकि रोडवेज समेत सार्वजनिक परिवहन को सस्ता होना चाहिए था। सरकार को डीजल की कीमतों में कमी कर किराया बढ़ोतरी को रोकना चाहिए था। प्रदर्शन करने वालों मे मुख्य रूप से महानगर सचिव अनंत आकाश, लेखराज, एसएफआई प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा, महामंत्री हिमांशु चौहान, शैलेंद्र परमार, निवेदिता कुकरेती, जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष नुरैशा अंसारी, उपाध्यक्ष बिन्दा मिश्रा, कुसुम नौडियाल, सीटू उपाध्यक्ष रामसिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल, एनएस पंवार विनोद कुमार, नंदलाल, पटेल, मामचंद आदि शामिल थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button