उत्तराखंड समाचारधर्म
हनुमान चालिसा संकिर्तन का आयोजन
महानगर अध्यक्ष ने सुन्दरकांड, हनुमान चालिसा संकिर्तन के आयोजन के लिये महिला मण्डली को तथा समिति की सरहाना की एवं सभी महानुभावों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
देहरादून। आज प्राचीन सागर गिरी आश्रम सिद्धेश्वर महादेव मंन्दिर में सुन्दर कांड एवं हनुमान चालिसा संकिर्तन का आयोजन किया गया. जिसमे भाजपा महानगर देहरादून के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल भी शामिल हुये। इस अवसर पर मंन्दिर समिति के अध्यक्ष रंजीत सिंह भण्डारी ने मंन्दिर के संचालन तथा निर्माण से सम्बंधित कार्यो के विषय में अवगत कराया। महानगर अध्यक्ष ने सुन्दरकांड, हनुमान चालिसा संकिर्तन के आयोजन के लिये महिला मण्डली को तथा समिति की सरहाना की एवं सभी महानुभावों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। सुन्दर कांड में मंन्दिर समिति के अध्यक्ष रंजीत भण्डारी व समित के सदस्य मदन मोहन नेगी, गणेश सिलमाणा, राजपाल सिंह गंगोला, अनिल कुमार सिंह, आकाश, श्रीमती रीना, उर्मिला नेगी, सुमति नेगी आदि उपस्थित रहे।